National

गाजियाबाद की युवती से ऋषिकेश में रेप और हिंसा: मंगेतर समेत चार गिरफ्तार

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती को उसके मंगेतर अंशु चौधरी ने ऋषिकेश ले जाकर होटल में रेप किया। आरोप है कि अंशु ने युवती के पूरे शरीर को दांतों से काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

इसके बाद, ऋषिकेश से वापस लौटते समय अंशु ने अपने तीन दोस्तों—आदित्य कपूर, यश औजाल, और मुस्तफा को बुलाया, जिन्होंने भी युवती के साथ छेड़छाड़ की।

पुलिस ने इस गंभीर मामले में अंशु चौधरी समेत सभी चारों आरोपियों—आदित्य कपूर, यश औजाल, और मुस्तफा को गिरफ्तार कर लिया है। घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।

Related Articles