भोपाल । हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान यादव वोटों को साधने के लिए खरगोन के कसरावद से कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री सचिन यादव को अहम जिम्मेदारी मिली है। श्री यादव को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने हरियाणा के गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र का आब्जर्वर नियुक्त किया है। गौरतलब है कि हरियाणा में सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने वाले है। यहां का गुडग़ांव जिला यादव बाहुल्य क्षेत्र है, जबकि संपूर्ण हरियाणा में यादव समाज की लगभग12 प्रतिशत आबादी निवासरत हैं। यहां के करीब बीस विधानसभा क्षेत्र यादव बाहुल्य हैं। गुडग़ांव (गुरुग्राम) लोकसभा सीट के अंदर 9 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमे 3 लाख से अधिक यादव वोटर है। इन नौ सीटों में बावल, रेवाड़ी, पटौदी, बादशाहपुर, गुडग़ांव, सोहना, नूंह, फिरोजपुर झिरका और पुनहाना विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। श्री यादव को मिली इस जिम्मेदारी पर उनके शुभचिंतकों ने बधाई प्रेषित की है।
ईएमएस, 28 अगस्त, 2024