Same Sex Marriage : परिवार को रास न आया दो युवतियों का प्यार.. जेंडर चेंज कर लड़की बनी मर्द, फिर कुछ इस तरह रचाई शादी

Same Sex Marriage : यूपी के कन्नौज में दो युवतियों का प्रेम इस कदर परवान चढ़ा की दोनों ने आपस में शादी करने की ठान ली।

कन्नौज। Same Sex Marriage : यूपी के कन्नौज में दो युवतियों का प्रेम इस कदर परवान चढ़ा की दोनों ने आपस में शादी करने की ठान ली। समलैंगिक विवाद सामाजिक बाधा बना और बदनामी के डर से परिवारिजनों ने शादी से इंकार किया तो एक युवती जेंडर बदलवाकर पुरुष बन गयी। जिसके बाद धूमधाम से परिजनों दोनों को दाम्पत्य सूत्र में बांध दिया। कन्नौज में यय शादी चर्चा का विषय बनी हुयी है। सोशल मीडिया पर शादी के वीडियो और फोटो जमकर वायरल हो रहे हैं।


लड़की ने जेंडर चेंज करावाकर रचाई शादी
दो युवतियों का एक दूसरे से बे-इंतिहा प्यार करने का यह मामला कन्नौज के सदर कोतवाली अंतर्गत देविन टोला मोहल्ले का है। यहां के इंद्र गुप्ता की छोटी बेटी रानू उर्फ शिवांगी लड़कों की तरह रहती थी। उसकी दोस्ती भी लड़कों से ज्यादा होती थी। वह पिता के साथ उनकी ज्वैलरी की दुकान पर बैठती थी। कुछ माह पहले उसकी दुकान पर ज्योति नाम की युवती पहुंची और पार्लर खोलने के लिये दुकान किराये पर मांगी। रानू ने पिता से बात कर एक कमरा ज्योति को दे दिया। इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं।

बात यहां तक पहुंची कि दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया। पहले दोनों ने समलैंगिक विवाह करने का निर्णय लिया, लेकिन परिवार का सामाजिक बदनामी के डर से दोनों ने ऐसा नही किया। जिसके बाद शिवांगी ने लिंग परिवर्तन कराने का निर्णय किया। उसने लखनऊ, दिल्ली के कई डाक्टरों से बात कर करीब 7 लाख रुपये खर्च अपना जेंद्र बदलवा दिया। शिवांगी अब रानू नाम का युवक बन चुकी है। जेंद्र बदलवाने के बाद 25 नवंबर को परिवारों की सहमति से दोनों की शादी हो गई।

शिवांगी पूरी तरह बनी लड़का
अब इस शादी के फोटो व वीडियो सामने आने के बाद चर्चा होने लगी है। बताया गया कि अभी चौथा ऑपरेशन और होना है। इसके बाद शिवांगी पूरी तरह से लड़का बन जाएगी। शिवांगी के पिता के चार बच्चे हैं जिसमें एक बेटा भी है। अब उनके दो बेटे और दो बेटी हो गए। कन्नौज में वायरल वीडियो और फोटो चर्चा का विषय बने हुये हैं।

Exit mobile version