सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने अयोध्या में किए रामलला के दर्शन

अयोध्या: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को अयोध्या में रामलला के दर्शन किए। दोपहर करीब तीन बजे अयोध्या हवाई अड्डे पर पहुंचने पर जिला मजिस्ट्रेट ने उनकी अगवानी कर स्वागत किया। इसके बाद चंद्रचूड़ ने हनुमानगढ़ी मंदिर और राम मंदिर में पूजा-अर्चना की।

दौरे की प्रमुख जानकारी:
– **आगमन**: चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ अयोध्या हवाई अड्डे पर दोपहर करीब तीन बजे उतरे।
– **मंदिर दर्शन**: राम मंदिर और हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
– **प्रस्थान**: चीफ जस्टिस अयोध्या में करीब ढाई घंटे रहे और शाम साढ़े पांच बजे हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

डीवाई चंद्रचूड़ का करियर:
– **सुप्रीम कोर्ट**: मई 2016 में भारत के सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बने।
– **इलाहाबाद हाईकोर्ट**: 2013 से 2016 तक इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे।
– **बॉम्बे हाईकोर्ट**: 2000 से 2013 तक बॉम्बे हाईकोर्ट में सेवा दी।

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का यह दौरा धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनकी इस यात्रा ने अयोध्या के धार्मिक स्थल की गरिमा को और बढ़ाया है।


Exit mobile version