सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश: बुलडोजर एक्शन पर लगी रोक पूरे देश में जारी रहेगी

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने पूरे देश में बुलडोजर एक्शन पर लगी रोक को बरकरार रखने का अंतरिम आदेश जारी किया है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि यह रोक अगली सुनवाई तक लागू रहेगी। कोर्ट का यह फैसला उन मामलों में आया है, जहां बिना नोटिस या कानूनी प्रक्रिया पूरी किए बगैर अवैध निर्माणों को तोड़ा जा रहा था। इस फैसले से उन इलाकों में राहत मिलेगी, जहां प्रशासनिक कार्रवाई के तहत अचानक बुलडोजर का इस्तेमाल किया जाता है।

इस मुद्दे पर अगली सुनवाई की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पूरे देश में बुलडोजर एक्शन पर लगी रोक जारी रहेगी।

Exit mobile version