प्रयागराज: शहर में दबंगई का एक और खौफनाक मामला सामने आया है, जहां दबंगों ने बंदूक की नोक पर एक महिला को बाल पकड़कर घसीटा और जबरदस्ती उठा ले गए। महिला दर्द से चिल्लाती और रोती रही, “छोड़ दे-छोड़ दे,” लेकिन दबंग नहीं रुके। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि घटना के दौरान वहां मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहे, किसी ने भी मदद के लिए आगे आने की हिम्मत नहीं की।
प्रयागराज में बढ़ती दबंगई और कानून-व्यवस्था पर उठ रहे सवालों के बीच यह घटना गंभीर चिंता का विषय बन गई है। पुलिस प्रशासन की लापरवाही और आम जनता की असंवेदनशीलता ने शहर में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
देखें वीडियो , लिंक https://x.com/Nishantjournali/status/1825029820079558976?t=ki3tdlnvAlQBo4Knbf_3TA&s=08