नई दिल्ली । डिजिटल लेनदेन में बढ़ती ठगी का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दामाद ने अपनी ही सास के बैंक खाते से ₹41 लाख उड़ा लिए। यह साइबर फ्रॉड KYC अपडेट के नाम पर किया गया, जिसमें आरोपी ने फोनपे (PhonePe) का इस्तेमाल कर पूरी रकम निकाल ली।
कैसे हुआ ₹41 लाख का फ्रॉड?
दामाद ने सास को KYC अपडेट का झांसा दिया और उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा। सास से OTP लेकर फर्जी PhonePe अकाउंट बनाया और उसमें उनका बैंक अकाउंट लिंक कर दिया।धीरे-धीरे खाते से ₹41 लाख निकाल लिए, जिसका पता चलने पर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
फोनपे और KYC फ्रॉड से बचने के उपाय
कोई भी अनजान KYC लिंक न खोलें और अपने बैंक से ही संपर्क करें। OTP किसी के साथ शेयर न करें, यह बैंकिंग फ्रॉड का सबसे बड़ा जरिया होता है। UPI ऐप्स को सावधानी से इस्तेमाल करें और बैंक स्टेटमेंट नियमित रूप से चेक करें। अगर आपको भी संदेहास्पद कॉल या मैसेज मिले, तुरंत साइबर सेल में शिकायत करें।
पुलिस की कार्रवाई और मामला दर्ज
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने साइबर अपराध की धाराओं में केस दर्ज किया। दामाद फरार बताया जा रहा है, लेकिन साइबर सेल उसकी लोकेशन ट्रैक कर रही है। बैंक और UPI पेमेंट ऐप्स को भी इस मामले की जानकारी दी गई है।
दामाद ने सास के अकाउंट से उड़ाए ₹41 लाख, KYC अपडेट के नाम पर फोनपे से किया फ्रॉड!
