कल होंगे दिन और रात बराबर: उज्जैन की वेधशाला में देख सकेंगे शरद संपात का दुर्लभ नजारा

उज्जैन । कल शरद संपात के अवसर पर दिन और रात का समय बराबर होगा। यह खगोलीय घटना तब घटती है जब सूर्य दक्षिणी गोलार्ध में प्रवेश करता है, जिससे शरद ऋतु की शुरुआत मानी जाती है। इसके बाद से दिन धीरे-धीरे छोटे और रातें बड़ी होने लगेंगी। उज्जैन की प्रसिद्ध वेधशाला में इस अद्भुत नजारे का सजीव अनुभव किया जा सकेगा, जो खगोल प्रेमियों के लिए एक खास अवसर है।

Exit mobile version