National

उत्तर प्रदेश: घूस में हिस्सेदारी को लेकर अनोखा मामला, चपरासी ने DM को भेजी शिकायत

जौनपुर**: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की तहसील में एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जो शायद देश में पहली बार हुआ हो। तहसील में पदस्थ एक चपरासी ने घूस में बराबर का हिस्सा न मिलने पर अपने ही वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। चपरासी ने सीधे जिला अधिकारी (DM) को शिकायत पत्र लिखकर अपनी पीड़ा व्यक्त की है।

सूत्रों के अनुसार, इस मामले में चपरासी ने आरोप लगाया है कि उसे घूस के रूप में मिलने वाली राशि में बराबर का हिस्सा नहीं दिया जा रहा था, जिससे वह बेहद नाराज था। इस वजह से उसने तहसील के वरिष्ठ अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए DM को पत्र लिखा और न्याय की मांग की।

यह मामला तेजी से चर्चा में आया है, क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है कि एक चपरासी ने रिश्वत की राशि में हिस्सेदारी को लेकर खुलकर शिकायत की हो, वह भी सीधे जिला अधिकारी तक।

यह मामला भ्रष्टाचार और तहसील में अधिकारियों के बीच चल रही अंदरूनी राजनीति की ओर इशारा करता है, जिसे लेकर जांच की मांग उठाई जा रही है। DM ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Related Articles