*उन्नाव* । उन्नाव में हाल ही में हुई एक दुर्घटना ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। अमितेश सिंह ‘नंदू’, जो उन्नाव से लोकसभा सांसद साक्षी महाराज का कथित लोकसभा प्रतिनिधि है, ने बीते शुक्रवार को अपनी फॉर्च्यूनर SUV से मोटरसाइकिल पर जा रहे दो लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में एक व्यक्ति का पैर कट गया और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
घटना के बाद, अमितेश सिंह ‘नंदू’ और उसके साथ दो सरकारी गनर फॉर्च्यूनर छोड़कर फरार हो गए। उन्नाव पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया और गाड़ी को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की है। हालांकि, पीड़ितों का कहना है कि उन्हें धमकाया जा रहा है और स्थानीय अधिकारी सत्ता के दबाव में समझौते की कोशिश कर रहे हैं।
उन्नाव पुलिस का कहना है कि एफआईआर में अमितेश सिंह ‘नंदू’ का नाम नहीं डाला गया है, जबकि घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी स्वयं नंदू चला रहा था और गाड़ी में अवैध हूटर भी लगा था। स्थानीय अखबारों ने भी नंदू का नाम रिपोर्ट में नहीं डाला है, और साक्षी महाराज ने नंदू से किसी भी संबंध का इंकार किया है, हालांकि स्थानीय लोग उनके संबंधों को लेकर स्पष्ट हैं।
अमितेश सिंह ‘नंदू’ ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है, जिसमें वह कई बार साक्षी महाराज के साथ नजर आया था। अब सवाल उठता है कि @Uppolice और उन्नाव के कप्तान ने किस आधार पर नंदू को पुलिस सुरक्षा दी है और इस हादसे के बाद भी उसे क्यों गिरफ्तार नहीं किया गया है।
पीड़ित गरीब हैं और प्रशासन की लापरवाही और दबाव के कारण उनकी कोई मदद नहीं हो रही है।