मथुरा । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मथुरा की पावन नगरी में भगवान श्रीकृष्ण और श्री राधा रानी के दिव्य स्वरूप के दर्शन और पूजन किए। उन्होंने गर्भगृह के दरवाजे पहली बार श्रद्धालुओं के लिए खुलवाए, जिससे भक्तों को वह काल कोठरी देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जहाँ भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। इस ऐतिहासिक क्षण के दौरान, मुख्यमंत्री ने श्रीकृष्ण और श्री राधा जी की कृपा की कामना करते हुए कहा कि दुःखभंजन, यशोदानंदन भगवान श्रीकृष्ण एवं श्री राधा जी की अनुकम्पा संपूर्ण सृष्टि पर बनी रहे और चराचर जगत का कल्याण हो।
जय श्री कृष्ण, राधे राधे!