National

उत्तर प्रदेश: कासगंज में दिनदहाड़े खुली फायरिंग का वीडियो वायरल

कासगंज । उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में आज दिनदहाड़े सड़क पर फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना की शुरुआत उस समय हुई जब शाह आलम ने मोहम्मद हसन के खिलाफ 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत के बाद से दोनों पक्षों के बीच विवाद और रंजिश बढ़ गई थी, जो आज सड़क पर गोलियों की ताबड़तोड़ बौछार में तब्दील हो गई। इस घटना ने क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है।

देखें वीडियो , लिंक https://x.com/SachinGuptaUP/status/1823388541256184178?t=SxhRKhdL5o9WwLuYe0c82A&s=08

Related Articles