घरेलू गैस पाइप लाइन के कारण फिर से खोदा जा रहा शहर.. गड्ढे भी नहीं पाटे जा रहे है-
बिलासपुर । कई समय से घरेलू गैस पाइप लाइन बिछाई जा रही है और यह पाइप लाइन शहर के मुख्य मार्ग और घर-घर कनेक्शन के लिए पूरा शहर खोदने में लगी है,इसके कारण शहर में सदको पर गड्ढे हो गये है और नागरिकों के पीने के पानी की भी समस्या आने लगी है।शहर के पार्षदों द्वारा कई बार प्रशासन को कहा गया लेकिन मनमानी के चलते पार्षदों की बात भी अनसुनी कर दी जाती है।शहर के नागरिकों को इस समस्या के कारण बहुत परेशानियाँ आने लगी है और पानी की समस्या से भी जूझ रहे है।
ठेकेदार पर अब तक कोई जुर्माना और दबाव प्रशासन का नही बनाया गया है इसके पीछे की बात क्या है वो समझ के परे है आखरि़ क्यों प्रशासन मौन है और कुछ बोल क्यों नहीं रहा है।बीजेपी की सरकार जब भी आती है बिलासपुर को खोदने का काम करने लगती है जैसे पंद्रह साल सीव रेज परियोजना में पूरे शहर को खोद दिया गया जिसके कारण बिलासपुर वसियों की जाने गई और उनको अनेक परेशानियों भी आयी और अब गैस पाइप लाइन के कारण फिर खोद रहे है।
सीवरेज परियोजना को अभी तक नहीं भूले है शहर वासी,न जाने कितनी दुर्घटनाएँ हुई और न जाने कितने लोगो की मौत हुई और शहर धूल से अलग परेशान हो गया था।गैस की पाइप लाइन को बिछाने वाली कंपनी आखरि़ किसकी है ये सवाल गूंज रहा है आखरि़ प्रशासन क्यों नहीं बोल रहा है और शहर की जनता की परेशानी आखरि़ कब दूर होगी।