योगी सरकार का बड़ा आदेश: कांवड़ यात्रा के रूट में दुकानों पर ‘नेम प्लेट’ अनिवार्य

लखनऊ। योगी सरकार ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है, जिसके तहत अब पूरे उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के रूट पर स्थित सभी दुकानों पर नेम प्लेट लगाना अनिवार्य होगा। इस आदेश की शुरुआत मुजफ्फरनगर से हो चुकी है और अब इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।

**प्रमुख बिंदु:**

– **नेम प्लेट अनिवार्यता:** कांवड़ यात्रा के रूट पर स्थित हर दुकान के आगे मालिक का नाम नेम प्लेट पर लिखना होगा।
– **धार्मिक पहचान:** यह आदेश विशेष रूप से इसलिए जारी किया गया है क्योंकि कई मुस्लिम दुकानदार हिंदू नाम से दुकानें चला रहे थे।
– **पूरे प्रदेश में लागू:** मुजफ्फरनगर से शुरू हुई यह पहल अब उत्तर प्रदेश के हर कांवड़ यात्रा मार्ग पर लागू की जाएगी।

योगी सरकार के इस फैसले का उद्देश्य कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। सभी दुकानदारों को अपने दुकान के आगे नेम प्लेट लगाना अनिवार्य होगा जिससे यात्रियों को दुकानों के मालिकों की सही पहचान मिल सके।

Exit mobile version