UP के संभल में युवक ने आत्महत्या कर छोड़ा सुसाइड नोट, पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

संभल । उत्तर प्रदेश के संभल जिले के धनारी गांव में एक युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक हेमंत ने अपने दोनों हाथों पर सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी चंद्रकली को ठहराया। हेमंत की चंद्रकली से दो साल पहले शादी हुई थी और इस साल उसने इंटरमीडिएट का परीक्षा पास किया था।

सुसाइड नोट में हेमंत ने आरोप लगाया कि चंद्रकली किसी और से प्रेम करती है और उसकी जान लेने की कोशिश कर रही है। हेमंत ने लिखा कि उसकी पत्नी जब चाहे उसे पीट देती है और ऐसी जिंदगी से मौत बेहतर है। नोट में यह भी उल्लेख किया गया कि पिछले दो दिनों से उसे भोजन भी नहीं दिया गया।

हेमंत ने अपने हाथों पर लिखा था, “चंद्रकली ने मुझे 2 दिन से रोटी भी नहीं दी, मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी है। शादी मुझसे की, मगर प्यार किसी और से करती है।” इस नोट के साथ, हेमंत ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी।

Exit mobile version