कन्नौज: थूक से मसाज करने वाला यूसुफ गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल

कन्नौज: कन्नौज के रॉयल सैलून में एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने यूसुफ नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो में देखा गया कि यूसुफ एक व्यक्ति का मसाज करते हुए बीच-बीच में अपने हाथ पर थूक कर उसे व्यक्ति के चेहरे पर लगा रहा था। इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया।

यह घटना न केवल व्यक्तिगत तौर पर यूसुफ की हरकत को उजागर करती है, बल्कि इससे समाज में कुछ लोगों के मन में मुसलमानों के प्रति नकारात्मक धारणाओं को भी बल मिला है। यूसुफ के इस कृत्य की निंदा करते हुए कई लोगों ने इसे अस्वीकार्य बताया और समाज में इस तरह की हरकतों से बचने की अपील की।
देखें वीडियो लिंक https://x.com/KumaarSaagar/status/1821125333011096009?t=gYfZQ5A467e20fcG148jNQ&s=08

Exit mobile version