ब्रेकिंग न्यूज: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगले दो साल में भारत में पराली जलाने की समस्या का पूर्ण समाधान हो जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार इस मुद्दे पर पूरी तरह से काम कर रही है और जल्द ही स्थायी समाधान प्रदान किया जाएगा। गडकरी ने कहा कि यह कदम पर्यावरण संरक्षण और कृषि सुधार के लिए अहम होगा।
केंद्रीय मंत्री का यह बयान पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण के मद्देनजर आया है, जिसे लेकर सरकार लगातार उपायों पर विचार कर रही है।