Politics

चिराग पासवान का बड़ा बयान: पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग, ममता बनर्जी पर साधा निशाना

नई दिल्ली । लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के प्रमुख चिराग पासवान ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ममता बनर्जी अपने राज्य को संभालने में पूरी तरह असफल रही हैं। पासवान ने कहा कि पश्चिम बंगाल की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो चुकी है और वहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।

चिराग पासवान ने ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “जिस तरह से उन्होंने देश और बिहार, असम, दिल्ली के जलने की बात कही है, वह बेहद शर्मनाक है।”

उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि पश्चिम बंगाल की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए तत्काल संज्ञान लिया जाए और राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए।

Related Articles