PoliticsState

कमलेश शाह की पत्नी पर नगर परिषद में करोड़ों का भ्रष्टाचार: कांग्रेस का आरोप

अवैध कॉलोनी में सड़क, नाली, बिजली में इस्तेमाल की सरकारी राशि, 100 रुपये के स्टांप पर बेचे 1000 प्लॉट: मुकेश नायक

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष, मुकेश नायक, ने आरोप लगाया कि छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा के हाल ही में भाजपा में शामिल हुए कमलेश शाह और उनकी पत्नी, जो नगर परिषद की अध्यक्ष थीं, ने सरकारी खजाने से करोड़ों रुपये का घोटाला किया है। इस मामले में कोर्ट में भी प्रकरण चल रहा है और कमलेश शाह की पत्नी माधवी शाह हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत पर हैं।

मुकेश नायक ने बताया कि पुलिस को 90 दिन के अंदर चालान पेश करना चाहिए था, लेकिन भाजपा में शामिल होने तक कमलेश शाह और उनकी पत्नी पर दबाव बनाए रखा गया और चालान पेश नहीं किया गया। पुलिस सरकार के दबाव में चालान पेश नहीं कर रही है, क्योंकि सरकार की अनुमति नहीं मिल रही है। पत्राचार के बावजूद चालान पेश नहीं किया गया है।

नायक ने आरोप लगाया कि कैलाश विजयवर्गीय ने कमलेश शाह पर भाजपा में शामिल होने के लिए दबाव डाला। कमलेश शाह ने विधायक रहते हुए अपने आदिवासी होने का फायदा उठाकर अमरवाड़ा के हर्रई ग्राम में लगभग स्वर्ण वर्ग के लोगों को अपनी जमीन 100 रुपये के स्टांप पेपर पर बेच दी, जिसकी रजिस्ट्री नहीं की गई। लगभग 10 एकड़ कृषि भूमि में अवैध प्लॉट काटकर बेचे गए, जिनमें सरकारी राशि से सड़क, नाली आदि का निर्माण कराया गया, जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ। यह भूमि आज भी भू-राजस्व में कृषि भूमि के नाम पर दर्ज है, जिस पर लगभग 500 मकान अवैध रूप से बने हैं।

नायक ने कहा कि कमलेश शाह और उनकी पत्नी ने पद का दुरुपयोग कर अवैध प्लॉटिंग कर करोड़ों रुपये के सड़क, सीवेज, लाइट आदि का काम करवाया है। इस भ्रष्टाचार की शिकायत वहां के निवासी मनीष कुमार साहू ने ईओडब्ल्यू में की है, लेकिन प्रमाणित जानकारी होने के बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।

नायक ने कहा कि 2016 और 2017 में कमलेश शाह की पत्नी नगर परिषद की अध्यक्ष थीं और उन्होंने करोड़ों रुपये का घोटाला किया है। अपनी निजी भूमि पर उन्होंने 1000 के आसपास प्लॉट काटकर 100 रुपये के स्टांप पेपर पर बेचे और उनसे मोटी रकम वसूली। प्लॉट जल्दी बिके क्योंकि नगर परिषद का करोड़ों रुपये का भुगतान हुआ था, जिससे कॉलोनी का मूल्य बढ़ गया। नायक ने मांग की कि सरकार इस प्रकरण पर तत्काल कार्यवाही कर कमलेश शाह और उनकी पत्नी के खिलाफ सख्त कदम उठाए और सरकारी राशि की भरपाई कराए।

Related Articles