PoliticsState

दलित और आदिवासी समाज पर हो रहे अन्याय के खिलाफ कांग्रेस का सीएम आवास घेराव 27 अगस्त को

भोपाल, । मध्य प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा प्रदेश में दलित और आदिवासी समाज पर हो रहे अन्याय, भेदभाव और शोषण के खिलाफ एक बड़े प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदेश स्तरीय घेराव कार्यक्रम 27 अगस्त 2024 को दोपहर 1:00 बजे से रोशनपुरा चौराहे से मुख्यमंत्री निवास तक आयोजित किया जाएगा।

विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश भर से अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्षगण, और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और अनुसूचित जाति वर्ग के नागरिक शामिल होंगे।

मध्य प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष और कार्यालय प्रभारी मुकेश बंसल ने इस आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदीप अहिरवार ने सभी पदाधिकारियों और आम जनों से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।

प्रदर्शन के लिए सुबह 11:00 बजे रोशनपुरा चौराहे पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होंगे और फिर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे। यह घेराव प्रदेश की भाजपा सरकार को अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग पर हो रहे अत्याचारों और शोषण के खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य से किया जाएगा।

Related Articles