दिल्ली में राहुल गांधी से की मुलाकात, मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
भोपाल । पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने मंगलवार को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच मध्य प्रदेश और राष्ट्रीय राजनीति के विषय को लेकर करीब 30 मिनट तक चर्चा हुई है। ऐसे में कमलनाथ को राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना जताई जा रही हैं।
मप्र विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से पूर्व सीएम कमलनाथ राजनीतिक फ्रेम से पूरी तरह से गायब नजर आए हैं। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद पार्टी में कमलनाथ की नई भूमिका पर जल्द फैसला हो सकता है। सूत्रों की मानें तो पार्टी आलाकमान कमलनाथ को महाराष्ट्र चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। हालांकि इसका फैसला हाईकमान ही करेगा। इधर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी आज दिल्ली पहुंचे हैं, यहां वे पार्टी आलाकमान से मुलाकात करेंगे।