भोपाल, । महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आज कांग्रेसजनों ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय और ओल्ड सुभाष स्कूल के समीप स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर नेताजी के योगदान को याद करते हुए उनकी प्रतिमा और चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि दी गई।
नेताजी के योगदान को किया स्मरण
कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को याद करते हुए कहा:
नेताजी भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे।
द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान उन्होंने जापान के सहयोग से आजाद हिंद फौज की स्थापना की और अंग्रेजों के खिलाफ सशक्त लड़ाई लड़ी।
उनका दिया हुआ नारा ‘जय हिंद’ आज भारत का राष्ट्रीय नारा बन चुका है।
‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ जैसे प्रेरणादायक नारे ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में ऊर्जा भरी।
नेताजी को आज भी देशवासी “नेताजी” के नाम से सम्मानपूर्वक याद करते हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख कांग्रेस नेता शामिल
इस अवसर पर कार्यक्रम में कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे, जिनमें पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा, लोकसभा प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव, जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव, विजय सरवैया, टी.आर. गेहलोत, और मुजाहिद सहित अन्य कांग्रेसजन शामिल थे।
नेताजी की जयंती का महत्व
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित यह कार्यक्रम न केवल उनके योगदान को स्मरण करने का अवसर है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को उनके आदर्शों से प्रेरित करने का भी एक जरिया है।