लाहौर । पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा है कि बाबर आजम काफी अच्छे बल्लेबाज हैं पर आज के समय में विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली ही हैं। अकरम ने कहा कि लोग चाहे कुछ भी कहें विश्व क्रिकेट का असली किंग विराट ही हैं। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, देखिए कोहली किंग हैं। इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिये। वहीं जहां तक बाबर की बात की जाए तो उसे अभी काफी आगे जाना है। कोहली के बराबर आने के लिए बाबर को लगातार अच्छा खेलना होगा और सबसे बड़ी बात कि बड़ी टीमों के खिलाफ जमकर रन बनानें होंगे।
उन्होंने साथ ही कहा, हमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ बड़ी सीरीज खेलनी होगी। 5-5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी होगी जैसी भारत खेलता है। तभी बाबर विश्व क्रिकेट के शीर्ष पर पहुंचा सकते हैं। वहीं जिस प्रकार पाक टीम छोटी टीमों के खिलाफ ज्यादा खेल रहे हैं उससे बाबर शीर्ष पर नहीं जा सकते।
उन्होंने कहा, देखिए बाबर शीर्ष पर जाने की राह पर है। इसमें कोई शक नहीं है पर विराट वहां पहुंच चुका है।वहीं जब अकरम से पूछा गया कि क्या बाबर कभी कोहली और सचिन तेंदुलकर के स्तर पर पहुंच सकते है।. इस पर वसीम ने कहा, हां जरूर पहुंच सकता है वह एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और काफी मेहनत कर रहा है पर पाक को सबसे पहले बड़ी टीमों के साथ मुकाबले करने होंगे। उसे ऑस्ट्रेलिया- इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना होगा और वहां बाबर को बेहतर पदर्शन कर अपने को साबित करना होगा। तभी वह किंग बन पायेंगे