परिवार के साथ ही देशवासियों को भी नीरज से पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण की उम्मीदें

पेरिस । भारत के शीर्ष भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा अभी 6 अगस्त को होने वाले क्वालीफाई और 8 अगस्त को होने वाले फाइनल की तैयारियों में व्यस्त है। नीरज के इस मुकाबले का सभी भारतीयों को इंतजार हैं। नीरज के परिजिनों सहित सभी देशवावियों को भरोसा है कि वह एक बार फिर ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतेंगे। नीरन ने इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण जीतने के साथ ही विश्वकप चैम्पियनशिप भी जीती थी। भारत को अब तक ओलंपिक में केवल तीन कांस्य पदक ही मिले हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार अभी नीरज 7 से 8 घंटे लगातार अभ्यास कर रहे हैं। नीरज के पिता ने बताया कि टोक्यो ओलंपिक से बेहतर तैयारी तो है पर पेरिस ओलंपिक का दबाव अधिक है।
उनके पिता ने कहा, इस बार भी नीरज से सभी को बहुत उम्मीद है। देशवासियों के प्यार और आशीर्वाद से नीरज अच्छा प्रदर्शन करेगा। वो कोच व फिजियोथेरेपी की निगरानी में लगातार कड़ा अभ्यास कर रहा है। जब भी हमारी उससे बात होती है तो उसका एक ही कहना है कि देश के लिए पदक जरूर जीतूंगा। नीरज के चाचा समेत उनका पूरा परिवार 6 अगस्त को क्वालिफिकेशन मैच और 8 अगस्त के फाइनल मैच को लेकर बहुत उत्साहित है। मैच देखने के लिए जोर शोर से तैयारी चल रही है। नीरज के चाचा ने बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी आसपास के गांव के लोग मैच देखने आएंगे जिसकी पूरी तैयारी की जाएगी। इतने बड़े मंच पर होने से दबाव तो रहता ही है, परिवार पर भी काफी दबाव है। हमें नीरज से बहुत उम्मीद हैं। इस बार नीरज के पास व्यक्तिगत वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीतने का अच्छा अवसर है।

Exit mobile version