दिलीप ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन कर टेस्ट के लिए दावेदारी पेश करेंगे अर्शदीप


मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अब अगले माह होने वाली दिलीप ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन कर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी पक्की करना चाहेंगे। अर्शदीप को इसमें प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है। अर्शदीप ने पिछले कुछ समय में सीमिल ओवरों के प्रारुप में शानदार प्रदर्शन किया है। टी20 विश्वकप में भी उनकी गेंदबाजी काफी अच्छी रही थी। विश्वकप में अर्शदीप ने 17 विकेट लिए थे।
ऐसे में अटकलें हैं कि अर्शदीप को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से टेस्ट क्रिकेट में अवसर मिल सकता है। इसी कारण उन्हें दलीप ट्रॉफी के कुछ मुकाबले खेलने को कहा गया है। अर्शदीप ने 2022 का टी20 वर्ल्ड कप भी खेला था। तब भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। उस समय इस तेज गेंदबाज ने 10 विकेट लिए थे। अब उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए भी देखा जा रहा है।

Exit mobile version