सिडनी । क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अक्टूबर में यूएई में होने वाले आईसीसी टी20 महिला विश्व कप के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। इस साल 3 से 20 अक्टूबर के बीच होने वाले इस आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी एलिसा हिली करेंगी। हिली की टीम इस टूर्नामेंट में अपना बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। इस टूर्नामेंट में प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी जेस जोनासन को शामिल नहीं किया गया है। वहीं स्पिनर फोबी लिचफील्ड को पहली बार टी20 विश्व कप टीम में जगह मिली है। टायला व्लामिक, सोफी मोलीनेयुक्स और डार्सी ब्राउन को भी टीम में शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 विश्व कप ट्रॉफी अब तक सबसे अधिक 6 बार जीती है। साल 2010 में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 विश्व कप जीता था। इसके बाद 2012, 2014, 2018, 2020, 2023 में भी उसने ये ट्रॉफी जीती। अब उसका लक्ष्य इस बार भी खिताब बरकरार रखना रहेगा।
टी20 महिला विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम – एलिसा हिली (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, एलाना किंग, फोबी लिचफील्ड, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पैरी, मेगन शुट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, टेयला व्लामिन्क।