बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम का टेस्ट रिकॉर्ड धोनी से बेहतर

**मुंबई** – भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। अब तक बांग्लादेश ने अपने घरेलू मैदान पर भारत को कभी हराया नहीं है, लेकिन फिर भी भारतीय टीम को बांग्लादेश के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों, खासकर विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम से सतर्क रहने की जरूरत है।

मुशफिकुर रहीम का टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली है। उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी ज्यादा रन बनाए हैं। रहीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में 191 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिससे बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान पर पूरी तरह हावी हो गई थी। उस मैच में बांग्लादेश ने एक समय 218 रनों पर 5 विकेट खो दिए थे, लेकिन रहीम ने टीम को 500 के पार पहुंचाकर 10 विकेट से जीत दिलाई।

मुशफिकुर ने 2019 तक टेस्ट मैचों में विकेटकीपिंग की थी और अब वह बतौर बल्लेबाज खेलते हैं। विकेटकीपर के रूप में उनकी टीम में वही अहमियत थी, जो भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी की थी। मुशफिकुर रहीम और धोनी दोनों ने 90-90 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन रहीम के आंकड़े धोनी से बेहतर हैं।

धोनी ने अपने 10 साल के टेस्ट करियर में 90 मैचों की 144 पारियों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए थे, जबकि रहीम ने 18 साल के करियर में 90 मैचों की 166 पारियों में 39.01 की औसत से 5892 रन बनाए हैं।

Exit mobile version