Sports

भोपाल: 36वीं अखिल भारतीय रेलवे शतरंज प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह

भोपाल। 22 से 28 जुलाई 2024 तक रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड और पश्चिम मध्य रेलवे खेलकूद संघ के संयुक्त तत्वावधान में रेलवे स्टेडियम में 36वीं अखिल भारतीय रेलवे शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 12 ग्रैंड मास्टर और 16 इंटरनेशनल मास्टर ने भाग लिया। पुरस्कार वितरण समारोह में पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।

प्रतियोगिता में टीम चैम्पियनशिप और इंडिविजुअल चैम्पियनशिप आयोजित की गई। टीम चैम्पियनशिप में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई ने प्रथम स्थान, पूर्व रेलवे, कोलकाता ने द्वितीय स्थान, और मेट्रो रेल कोलकाता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंडिविजुअल चैम्पियनशिप में इंटरनेशनल मास्टर आरोन्यक घोष (पूर्व रेलवे, कोलकाता) ने प्रथम स्थान, ग्रैंड मास्टर दीप्तायन घोष (पूर्व रेलवे, कोलकाता) ने द्वितीय स्थान, और इंटरनेशनल मास्टर एस. नितिन (दक्षिण रेलवे, चेन्नई) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने अपने उद्बोधन में ओलंपिक गेम्स 2024 में भारतीय खिलाड़ियों की उपलब्धियों का उदाहरण देते हुए भारतीय रेलवे के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश को गौरवान्वित करने हेतु प्रेरित किया।

पमरे खेल संघ के अध्यक्ष श्री नितिन चौधरी ने महाप्रबंधक महोदया का खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें 12 ग्रैंडमास्टर और 16 इंटरनेशनल मास्टर्स के खेल को देखने का मौका मिला। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शतरंज कमेटी के सचिव श्री अक्षत खंपरिया और अंतरराष्ट्रीय आरबिटर श्री स्वपनिल बन्सोड का भी धन्यवाद किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में श्री रवि शंकर सक्सेना (अपर महाप्रबंधक), श्री नितिन चौधरी (पीसीएमई एवं अध्यक्ष/पमरे खेल संघ), श्री प्रभात (पीसीपीओ), श्री प्रभात कुमार (पीसीएसओ), श्री अमरेंद्र कुमार (पीसीईई), श्री जी.एम. सिंह (पीसीओएम), श्री आशुतोष (पीसीई), श्री विवेक शील (मंडल रेल प्रबंधक/जबलपुर), श्री राहुल जयपुरियार (सचिव महाप्रबंधक), श्री परवीन (समन्वयक/आर.एस.पी.बी.), और श्री अक्षत खंपरिया (म.प्र. शतरंज कमेटी) विशेष रूप से उपस्थित थे।



Related Articles