पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में हारी मुक्केबाज लवलीना

पेरिस । भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में हार के साथ ही बाहर हो गयी हैं। इस प्रकार लवलीना का लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीतने का सपना टूट गया। 75 किलो भारवर्ग में लवलीना को चीन की ली कियान ने हराया। लगातार तीनों राउंड में लवलीना पर मिली जीत के आधार पर जज ने चीनी खिलाड़ी को 4-1 से विजयी घोषित कर दिया।
पहले दौर में लवलीना के खिलाफ चीनी खिलाड़ी ने 3-2 से बढ़त बनाई जबकि दूसरे राउंड के मुकाबले में भी चीनी मुक्केबाज हावी रहीं। जज ने इस राउंड में फैसला 3-2 से चीनी खिलाड़ी के पक्ष में दिया। वहीं तीसरे राउंड के बाद 4-1 से लवलीना की हार से उनका बाहर होना पक्का हो गया। इसी के साथ ही उनको पदक मिलने की उम्मीद भी समाप्त हो गयी। लवलीना ने इससे पहले हुए टोक्यो ओलंपिक में 69 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता था। वहीं कियान ने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता था।

Exit mobile version