डिविलियर्स ने कहा दक्षिण अफ्रीकी टीम अपना हौंसला बनाये रखे

जोहान्सबर्ग । दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने आईसीसी टी20 विश्व कप में हार से निराश हुई अपनी टीम का हौंसला बढ़ाया है। डिविलियर्स ने सोशल मीडिया पर कहा कि टीम ने खिताबी मुकाबले में अपनी ओर से अंत तक संघर्ष किया था। उसलिए उसे हताश होने की जरुरत नहीं है। टीम को अपना सिर ऊंचा करने रहना चाहिये क्योंकि वह इससे पहले की सभी दक्षिण अफ्रीकी टीमों से आगे निकल गयी है। साथ ही कहा कि आप सभी हीरो हैं और आपको आने वाले समय में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना शेष है। टी20 विश्वकप में दक्षिण अफ्रीकी टीम को केवल सात रनों से हार मिली थी। टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत के भूरपूर प्रयास किये थे और एक समय ऐसा थी थी जब टीम जीत की ओर बढ़ रही थी। हेनरिक क्लासेन ने इस मैच में अपनी टीम को जीत दिलाने के पूरे प्रयास किये थे पर अंतिम ओवरों में लगातार विकेट खोने से उसके हाथ से खिताब निकल गया था। अफ्रीकी टीम इस पूरे टूर्नामेंट में सभी मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी जहां उसके बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। डिविलियर्स ने कहा कि टीम को इस टूर्नमेंट में की गयी गलतियों को दूर करते हुए अगामी टूर्नामेंटों में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार रहना चाहिये।

Exit mobile version