महिला पहलवान रितिका पेरिस ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल में पहुंची

काइजी से होगा मुकाबला
पेरिस । पेरिस ओलंपिक में भारतीय महिला पहलवान रितिका हुड्डा क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयी है। रितिका ने 76 किलोग्राम वर्ग में हंगरी की बर्नाडेट नैगी को 12-5 को हरा कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया है। रीतिका ने शुरुआती मुकाबले को 12-2 से तकनीकी श्रेष्ठता के आभार पर जीता। वह पहले पीरियड में 4-0 से आगे थी इसके बाद दूसरे पीरियड में उसने शानदार प्रदर्शन कर विरोधी पहलवान बर्नाडेट को जीत का कोई अवसर नहीं दिया। अब अगले दौर में रितिका का मुकाबला किर्गिस्तान की मेडेट काइजी एइपेरी से होगा। क्वार्टरफाइनल में रीतिका अगर जीत हासिल करती हैं तो उसके पदक जीतने की उम्मीदें बन जाएंगी हालांकि उसके लिए ये आसान नहीं होगा। ऐसे में उम्मीद यही की जा रही है कि रीतिका क्वार्टर फाइनल में किस भी तरह जीत हासिल करें
वह पहली बार ओलंपिक में गयी है और महिलाओं के हैवीवेट वर्ग में भाग लेने वाली पहली भारतीय पहलवान है। रितिका अंडर 23 विश्व चैंपियनशिप 2023 की विजेता रही हैं। रीतिका पहले हैंडबॉल खेलती थी पर पिता के कहने पर उन्होंने हैंडबॉल को छोड़कर कुश्ती को अपनाया। किसान पिता जगबीर चाहते थे कि उनकी बेटी टीम गेम की जगह कोई व्यक्तिगत गेम खेले. इसलिए उन्होंने रीतिका को कुश्ती चुनने की सलाह दी जो सफल होती दिखी रही है। वहीं भारत की ही अन्य महिला पहलवान अंशु मलिक पहले ही हार कर बाहर हो गयीं थीं जबकि विनेश फोगाट को वजन वर्ग में अधिक होने के कारण फाइनल से पहले ही बार कर दिया गया था।

Exit mobile version