गंभीर ने अपनी पसंदीदा टीम में रोहित, बूमराह को शामिल नहीं किया

विराट , सचिन , सहवाग व द्रविड़ को मिली जगह
मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अपनी पसंदीदा अंतिम ग्यारह टीम घोषित की है। हैरानी की बात ये है कि गंभीर ने इसमें रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल नहीं किया है। टीम में विराट कोहली के अलावा पूर्व बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग , सचिन तेंदुलकर और पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल किया गया है। गंभीर ने इसमें पारी की शुरुआत के लिए वीरेंद्र सहवाग के साथ स्वयं अपने को रखा है। विराट इसमें 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। गंभीर को हमेशा ही लीक से हटकर चलने के लिए जाना जाता है। उनकी खूबी है कि है कि वो जो भी करते हैं दिल से करते हैं और जो सोचते हैं वो बिना किसी डर के साफ बोल देते हैं। ऐसा ही उनकी इस टीम को देखकर भी अंदाज होता है। इसमें विराट कोहली को तो जगह मिली लेकिन रोहित बाहर रह गये। गंभीर ने इस टीम में अनिल कुंबले और आर अश्विन जैसे दो स्पिनर हैं जबकि तेज गेंदबाजी के लिए जहीर खान और ऑलराउंडर इरफान पठान को रखा है। भी ऑल टाइम इलेवन में नहीं हैं।
गंभीर का एक वीडियो भी आया है। इसमें उनको जब अपनी पसंदीदा टीम का चयन करने को कहते हैं तो वह अंतिम ग्यारह में सहवाग के साथ स्वयं ओपनर के तौर पर रखा है। गंभीर ने कहा, मैं और सहवाग बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में होंगे। द्रविड़, सचिन चौथे नंबर पर जबकि विराट कोहली 5वें स्थान पर उतरेंगे। युवराज सिंह छठे और महेंद्र सिंह धोनी सातवें नंबर पर उतरेंगे। अनिल कुंबले 8, आर अश्विन 9वें नंबर पर, इरफान पठान को मैं 10वें स्थान पर रखना चाहूंगा और जहीर खान अंत में उतरेंगे।
गौतम गंभीर की ऑल टाइम इंडिया इलेवन
गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), अनिल कुंबले, आर अश्विन, इरफान पठान और जहीर खान

Exit mobile version