टेस्ट क्रिकेट को बचाने विशेष कोष बनायेगा आईसीसी

दुबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टेस्ट क्रिकेट को बचाये रखने के लिए प्रयास शुरु कर दिये हैं। इसमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) भी उसका साथ देने के लिए तैयार है। आईसीसी टेस्ट क्रिकेट को बनाये रखने के लिए 150 लाख अमेरिकी डॉलर का अलग से कोष तैयार करेगा। इससे इस प्रारुप में खेलने वाले खिलाड़ियों को भी लाभ मिलेगा। खिलाड़ियों की मैच फीस भी बढ़ेगी। आईसीसी का मानना है कि इस प्रस्ताव से इन खिलाड़ियों को टी20 फ्रेंचाइजी लीग के आकर्षण से भी दूर रखा जा सकेगा। बीसीसीआई के सचिव जय शाह और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) भी इससे सहमत है। शाह के अगले आईसीसी अध्यक्ष बनने की दौड़ में होने से माना जा रहा है कि ये प्रस्ताव स्वीकार हो जाएगा।
इस कोष से टेस्ट क्रिकेटर्स की न्यूनतम मैच फीस भी बढ़ जाएगी। इस कोष से विदेशी दौरों पर टीमों को भेजने में भी सहायता मिलेगी। इससे वेस्टइंडीज जैसे आर्थिक तौर पर कमजोर क्रिकेट बोर्ड को भी सहायता मिलेगी। अभी वेस्टइंडीज के क्रिकेट टेस्ट की उपेक्षा कर टी20 लीग के लिए जा रहे हैं। वहीं माना जा रहा है कि इस कोष के बनने के बाद सभी खिलाड़ियों के लिए न्यूनतम भुगतान तय होगा ये लगभग 10000 डॉलर होगा। इसके अलावा यह उन देश के विदेशी दौरों का खर्च भी इस कोष से भुगतान किया जाएगा जो टेस्ट क्रिकेट में बने रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।’इस तरह का कोष गठित करने का प्रस्ताव सबसे पहले सीए अध्यक्ष माइक बेयर्ड ने जनवरी में रखी थी और इसपर काम होने से वह उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें हर बाधा को दूर करने और टेस्ट क्रिकेट को सर्वश्रेष्ठ में से सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है।

Exit mobile version