पेरिस ओलंपिक लिए भारतीय दल में सबसे ज्यादा एथलेटिक्स खिलाड़ी

नई दिल्ली । पेरिस ओलिंपिक में भाग ले रहे 117 सदस्यीय भारतीय दल में सबसे ज्यादा एथलेटिक्स और निशानेबाज शामिल हैं। वहीं पिछली बार भारतीय दल में 119 खिलाड़ी थे। इसके अलावा सहयोगी स्टाफ के 140 सदस्यों को भी भेजा जाएगा। पूर्व निशानेबाज गगन नारंग दल प्रमुख बनाये गये हैं।
117 खिलाड़ियों में सबसे अधिक 29 एथलीट हैं। इनमें (11 महिला और 18 पुरुष) हैं। उनके बाद निशानेबाजी के 21 और हॉकी के 19 खिलाड़ी हैं। टेबल टेनिस में आठ जबकि बैडमिंटन में सात खिलाड़ी भाग लेंगे। भारोत्तोन में केवल एक खिलाड़ी, इसके अलावा कुश्ती, तीरंदाजी और मुक्केबाजी में 6-6 खिलाड़ी भाग लेंगे। गोल्फ में 4, टेनिस में 3, तैराकी में 2, नौकायन में 2 खिलाड़ी हैं जबकि घुड़सवारी, जूडो, रोइंग और वेटलिफ्टिंग में एक-एक खिलाड़ी भाग लेंगे। निशानेबाजी टीम में 11 महिला और 10 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं। टेबल टेनिस में पुरुष और महिला दोनों ही वर्ग में चार-चार खिलाड़ी शामिल हैं।
वहीं सहयोगी स्टाफ की बात करें तो निशानेबाजों के साथ सबसे बड़ा दल जा रहा है। इमसें सहयोगी स्टाफ के सर्वाधिक 18 सदस्य शामिल हैं जिनमें से एक हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर और छह कोच हैं। इसमें चार कोच, चार फिजियो, दो मनोवैज्ञानिक और एक कंडिशनिंग एक्सपर्ट शामिल हैं। वहीं ऐथलेटिक्स में सहयोगी स्टाफ के 17 सदस्य शामिल हैं जबकि कुश्ती में 12, मुक्केबाजी में 11, हॉकी 10, टेबल टेनिस 9, बैडमिंटन 9, गोल्फ 7, घुड़सवारी 5, तीरंदाजी 4, रोइंग 4, वेटलिफ्टिंग 4 टेनिस 3, स्विमिंग 2 और जूडो 1 है।

Exit mobile version