Sports

शुभमन की कप्तानी में भारतीय टीम जिम्बाब्वे रवाना

पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी , लक्ष्मण रहेंगे मुख्य कोच
मुंबई । शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे दौरे पर रवाना हो गयी है। भारतीय टीम इस दौरे में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में भारतीय टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण संभालेंगे। पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। आखिरी टी20 मैच 14 जुलाई को इसी मैदान पर होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दौरे के लिए रवाना हुए खिलाड़ियों की तस्वीरें सोशल मीडिया में भी साझा कीं हैं। इसमें अभिषेक शर्मा, मुकेश कुमार, रुतुराज गायकवाड़, आवेश खान, रियान पराग आदि शामिल हैं। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, जेट सेट जिम्बाब्वे, जिम्बाब्वे बनाम भारत।
इस टीम में टी20 विश्व कप की मुख्य टीम के सिर्फ दो खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन को ही शामिल किया गया है। बाकि अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद जैसे खिलाड़ी जो टी20 विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल थे। उन्हें भी टीम में शामिल किया गया है।
वहीं जिम्बाब्वे क्रिकेट ने भी इस सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है।
जिम्बाब्वे की कप्तानी सिकंदर रजा करेंगे।
जिम्बाब्वे भारतीय टीम : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे।
जिम्बाब्वे की टीम : सिकंदर रजा (कप्तान), अकरम फराज, बेनेट ब्रायन, कैंपबेल जॉनथन, चतारा तेंदई, जोंगवे ल्यूक, कैया इनोसेंट, मदंडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमनी तडिवानाशे, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, मुजरबानी ब्लेसिंग, मायर्स डायन, नकवी अंतुम, नगारवा रिचर्ड, शुम्बा मिल्टन।

Related Articles