लालियानुआला चांगटे को छेत्री की जर्सी मिलने की उम्मीद

कोलकाता । भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के संन्यास के बाद लालियानुआला चांगटे को उनकी नौवें नंबर की जर्सी मिल सकती है। छेत्री 6 जून को सॉल्ट लेक स्टेडियम में कुवैत के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर में अपना अंतिम मैच खेलेंगे। भारतीय टीम इस मैच के लिए कोलकाता पहुंच गई है। विंगर लालियानुआला चांगटे ने कहा, ‘मेरा कद और खेल नौवें नंबर की जर्सी के अनुरुप है पर यह मिलती है या नहीं ये भगवान का फैसला होगा। साथ ही कहा कि अगर मुझे ये जर्सी मिलती है तो ये मेरे लिए एक उपलब्घि होगी।’ चांगटे को 2023 में ‘एआईएफएफ प्लेयर ऑफ द ईयर’ का अवार्ड मिला था। इस खिलाड़ी ने छेत्री के संन्यास पर कहा, ‘हर कोई दुखी है पर उनकी उपलब्धियों को देखते हुए हम उनके लिए खुश भी हैं। उन्होंने देश के लिए जो किया है, उसे देखते हुए ड्रेसिंग रूम में हमें उनकी काफी कमी खलेगी.पर मैं उम्मीद करता हूं कि कोई जिम्मेदारी लेगा।’
सुनील छेत्री ने भारत के लिए 150 मैचों में 94 गोल किए हैं और वह ये रिकार्ड बनाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।
भारत के लिए अपने पदार्पण को याद करते हुए चांगटे ने कहा कि तब छेत्री ने उनका मनोबल बढ़ाया था। चांगटे ने कहा, ‘जब मैं पहली बार जब मैं भारत के लिए खेला था तो उन्होंने मुझे बुलाया और कहा कि खेल का आनंद लो। उनके साथ खेलना सौभाग्य की बात है। मैं उनके साथ हर ट्रेनिंग सत्र को याद करता हूं।

Exit mobile version