भोपाल। स्वर्गीय एम.पी. तिवारी स्मृति भुटानी कप क्रिकेट प्रतियोगिता के विभागीय वर्ग में आज डीजीपी एकादश और राइजिंग स्टार के बीच लीग राउंड का रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में डीजीपी एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राइजिंग स्टार को 69 रनों से पराजित किया।
डीजीपी एकादश की मजबूत बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए डीजीपी एकादश ने 20 ओवर में 180 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से प्रज्ञा ने 41 रन, मंजीत ने 29 रन, हेमंत ने 27 रन और भीम ने भी 27 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। राइजिंग स्टार की ओर से गेंदबाजी में राजकमल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि जितेंद्र ने 2 विकेट और नीलकंठ व अखिलेश ने 1-1 विकेट लिया।
राइजिंग स्टार की टीम ऑल आउट
181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राइजिंग स्टार की टीम 17 ओवर में 111 रन पर सिमट गई। टीम के लिए वरुण ने 39 रन, नीरज ने 27 रन और जितेंद्र ने 13 रन बनाए। डीजीपी एकादश के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अंकुश ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके, जबकि विपिन और अरुण ने 2-2 विकेट लिए।
अंकुश बने ‘मैन ऑफ द मैच’
अपने शानदार प्रदर्शन के लिए अंकुश को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। डीजीपी एकादश की इस जीत ने उन्हें प्रतियोगिता में मजबूती से आगे बढ़ने का मौका दिया।