Sports

बेट्स, कीथ थॉमसन सहित कई क्रिकेटरों ने ओलंपिक में खेले हैं दूसरे खेल

लॉस एंजिल्स । अगली बार अमेरिका के लॉस एंजिलिस में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट के मुकाबले भी देखने को मिलेंगे। लॉस एंजिलिस ओलंपिक में क्रिकेट के ये सभी मुकाबले टी20 प्रारुप में खेले जाएंगे। इससे पहले 1900 में भी क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया गया था पर बाद में बाहर कर दिया गया। 1900 के बाद क्रिकेट कभी ओलंपिक का हिस्‍सा नहीं रहा हालांकि कुछ तब के कुछ क्रिकेटरों ने ओलंपिक में अन्य खेलों में भी भाग लिया था और ये विजेता भी रहे थे।
सूज बेट्स :
न्‍यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर सूजी बेट्स ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में न्‍यूजीलैंड की बास्‍केटबॉल टीम से खेला था। बेट्स टी20 और वनडे की दुनिया की बेहतरीन क्रिकेटरों में होती है। 36 साल की बेट्स अभी भी क्रिकेट में सक्रिय हैं। दाएं हाथ की बैटर और मध्‍यम गति की बॉलर के तौर पर उन्‍होंने अब तक 163 एकदिवसीय और 162 टी20 खेले हैं
कीथ थॉमसन : न्‍यूजीलैंड के कीथ थॉमसन ने 1968 में भारत के खिलाफ दो टेस्‍ट खेले और 94 रन बनाने के अलावा एक विकेट हासिल किया। इसके बाद वे म्‍यूनिख ओलंपिक 1972 में न्‍यूजीलैंड की हॉकी टीम के शामिल रहे।
क्‍लाउड बकेनहैम : क्‍लाउड बकेनहैम क्रिकेट से अलावा किसी अन्‍य गेम में ओलंपिक में भाग लेने वाले पहले क्रिकेटर हैं। साल 1900 के ओलंपिक में हालांकि क्रिकेट का खेल शामिल था पर बकेनहैम ने इन खेलों में ब्रिटेन की ओर से फुटबॉल खेला। ब्रिटेन ने ओलंपिक में तब फुटबॉल में स्वर्ण जीता। बकेनहैम ने बाद में 1910 में तेज गेंदबाज के तौर पर इंग्‍लैंड के लिए चार टेस्‍ट खेले और 21 विकेट हासिल करने के अलावा 43 रन बनाए।
जॉनी डगलस : 1908 के लंदन ओलंपिक में जॉनी डगलस ने मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीता। ऑलराउंडर डगलस ने बाद में इंग्‍लैंड की ओर से 23 टेस्‍ट मैच (1911-1925) खेले और 29.15 के औसत से 962 रन बनाए जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल थे।
जैक मैकब्रायन : जैक मैकब्रायन वर्ष 1920 के एंटवर्प ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाली ब्रिटेन की हॉकी टीम के सदस्य थे। हॉकी के अलावा मैकब्रायन क्रिकेट के भी अच्‍छे खिलाड़ी थे और 1924 में इंग्‍लैंड की ओर से एक टेस्‍ट खेले। हालांकि इस टेस्‍ट में उन्‍हें न बल्लेबाजी का मौका मिला और न बल्लेबाजी 206 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में मैकब्रायन के नाम 18 शतक ओर 10 हजार से अधिक रन हैं।
ब्रायन बूथ : ब्रायन बूथ मेलबर्न में 1956 में हुए ओलंपिक में वे ऑस्‍ट्रेलियाई हॉकी टीम के सदस्य थे। उनकी टीम हालांकि ओलंपिक में ग्रुप स्‍टेज से आगे नहीं बढ़ सकी। ओलंपिक के अलावा कुछ अन्‍य मैचों में भी वे ऑस्‍ट्रेलिया की हॉकी टीम में शामिल थे। बूथ बाद में 1961 से लेकर 1966 तक ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में भी शामिल रहे

Related Articles