नई दिल्ली । भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक की तैयारियों के लिए डायमंड लीग मुकाबले से नाम वापस ले लिया है। ओलंपिक खेल 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच खेले जाएंगे। वहीं डायमंड लीग इससे पहले होगी। नीरज के इस प्रकार डायमंड लीग से नाम वापस लेने के कारण उनकी फिटने पर भी सवाल उठने लगे हैं। हाल ही में नीरज ने कहा था कि उनकी जांघ के भीतरी हिस्से की मांसपेशियों में परेशानी है जिसकी वह ओलंपिक के बाद सर्जरी करायेंगे। इसी कारण वह ट्रेनिंग और थ्रो करते समय ब्लॉकिंग करने वाले अपने पैर को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं, ऐसे में उनके लिए डायमंड लीग में खेलना संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि, मुझे थ्रो करते समय ब्लॉकिंग करने वाले पैर को मजबूत करना होगा क्योंकि उसी समय ग्रोइन में खिंचाव आता है। हम इस पर काम कर रहे हैं। साथ ही कहा कि मैं कुछ और टूर्नामेंट खेल सकता था और खेलना भी चाहता था पर बाद में लगा कि सेहत का ध्यान देना सबसे जरुरी है। थोड़ी भी असहजता महसूस होने पर रुक जाना ही ठीक है , इसलिए ओलंपिक तक वह तरोताजा रहेंगे। नीरज ने पिछले माह पावो नुरमी खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद कहा था कि वह अब समझ गये हैं कि अधिक खतरा उठाना ठीक नहीं है। पहले वह ओलंपिक अभ्ल्यास के लिए सभी मुकाबले खेलना चाहते थे पर बाद में उन्हें अनुभव हुआ कि ये नुकसानदेह हो सकता है।