नीरज ने पावो नुरमी खेलों में स्वर्ण जीता

फिनलैंड के टोनी को रजत, ओलिवर को कांस्य
तुर्कु । भारत के शीर्ष भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने यहां हुए पावो नुरमी खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। ओलंपिक ओर विश्वचैम्पियन नीरज ने तीसरे प्रयास में 85.97 मीटर के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं इससे पहले साल 2022 में उन्होंने यहां रजत पदक जीता था। फिनलैंड के टोनी केरानेन ने 84.19 मीटर भाला फेंककर दूसरा स्थान हासिल करने के साथ ही रजत पदक जीता। वहीं फिनलैंड के ही ओलिवर हेलांडेर को 83 . 96 मीटर भाल फेंककर तीसरा स्थान मिला और उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।
यहां नीरज ने 83.62 मीटर भाला फेंककर शुरूआत की। इसके बाद दूसरे दौर में हेलांडेर ने 83.96 मीटर भाला फेंका पर तीसरे दौर में चोपड़ा ने एक बार फिर 85.97 मीटर भाला फेंककर बढत हासिल कर ली और ये अंत तक बरकरार रही। वहीं दो बार के विश्व चैम्पियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 82.58 मीटर ही भाला फेंक सके और उन्हें चौथा स्थान ही मिल पाया जबकि 2012 ओलंपिक चैम्पियन त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वालकॉट 81.93 मीटर के साथ छठे स्थान पर रहे। नीरज ने इस सत्र की शुरूआत मई में दोहा डाइमंड लीग में 88.36 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहकर की। उन्होंने भुवनेश्वर में फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भी भाग लेकर 82.27 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता। अब वह 7 जुलाई को पेरिस डायमंड लीग में उतरेंगे।

Exit mobile version