पेरिस । भारतीय महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने कहा है कि वह ओलंपिक पदक जीतने के बाद ही संन्यास लेगी। दीपिका को पेरिस ओलंपिक में हार का सामना करना पड़ा है जिससे वह निराश है पर उसने पदक की जिद नहीं छोड़ी है। लगातार चार ओलंपिक में विफल रहने के बाद भी दीपिका का कहना है कि वह पोडियम पर पहुंचने तक खेल को अलविदा नहीं कहेंगी। साथ ही कहा कि वहा चार साल बाद लॉस एंजिलिस ओलंपिक में पदक जीतेंगी। दीपिका ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से मैं भविष्य में और खेलना चाहती हूं और अपना खेल जारी रखूंगी। मैं ओलंपिक पदक जीतना चाहती हूं और जब तक मैं इसे हासिल नहीं कर लेती, तब तक मैं खेल नह छोड़ूंगी। मैं कड़ी मेहनत करूंगी और मजबूती से वापसी करूंगी।’’
दीपिका ने कहा, ‘‘मैं जैसे तेजी से निशाना लगाना, जैसे कौशल ओर बेहतर करने का प्रयास करुंगी। इसके अनुसार स्वयं को तैयार करना सबसे अहम रहेगा। मैंने ओलंपिक से सीखा है कि देर से निशाना लगाना प्रभावी साबित नहीं होता। ओलंपिक मे आपके पास गलतियों की जगह नहीं होती। आपको अपने पर नियंत्रण रखना होता है। मैं यहां से यह सीख लेकर वापस लौट रही हूं।’’ दीपिका मां बनने के बाद भी अपने लगातार चौथे ओलंपिक में खेलने उतरीं।