पेरिस । भारत के स्टार भाला फैंक खिलाड़ी स्टार नीरज चोपड़ा अब मांसपेशियों से संबंधित समस्या की सर्जरी करायेंगें। नीरज को ओलंपिक से पहले ही जांघ की मांसपेशियों में दर्द उठा था पर तब उन्हें सर्जरी टालनी पड़ी थी। अब ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद नीरज के पास सर्जरी के लिए समय है। नीरज में पैर की मांसपेशियों में दर्द के बाद भी 89.45 मीटर का थ्रो किया था। वह 2 ओलिम्पिक पदक जीतने वाले भारत के एकमात्र एथलीट हैं। उन्होंने टोक्यो में स्वर्ण पदक जीता था। नीरज ने कहा कि अभी मेरे दिमाग में बहुत कुछ है। जब मैं थ्रो करता हूं तो मेरा 60-70 फीसदी ध्यान चोट पर रहता है। मैं घायल नहीं होना चाहता। जब भी मैं थ्रो करने जाता हूं तो कि मेरी गति कम होती है। डॉक्टर ने भी मुझे सर्जरी के लिए जाने के लिए कहा था पर मेरे पास विश्व चैम्पियनशिप से पहले या विश्व चैम्पियनशिप के बाद यह निर्णय लेने के लिए इतना समय नहीं था क्योंकि ओलंपिक की तैयारी करनी थी।
उन्होंने कहा कि मैं अभी भी इस परेशानी के साथ खेल को आगे बढ़ा रहा हूं पर ये सही नहीं है। यदि आप एक लंबा करियर चलाना चाहते हैं तो आपको फिट और स्वस्थ रहना होगा। अब ओलंपिक समाप्त होने के बाद हम इस पर काम करेंगे और तकनीक पर काम करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि फिटनेस के मामले में पिछले 7 साल उनके लिए मुश्किल रहे। उन्होंने कहा कि मुझे 2017 में यह दर्द महसूस हुआ। तब मैंने इसका बहुत इलाज करवाया पर अब मुझे इसको लेकर सर्जरी के लिए जाना ही होगा।