खराब प्रदर्शन करने वाले बाहर होंगे
लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि अब खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिलेगी। पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी बांग्लादेश के खिलाफ टीम के करारी हार के बाद से ही बेहद दबाव में हैं। उनका कहना है कि बोर्ड बैकअप खिलाड़ियों के पूल का उपयोग करने के लिए आधुनिक एआई तकनीक का उपयोग करेगा और इसके बाद बेहतर पाये पाने वाले खिलाड़ियों को ही रखा जाएगा। पीसीबी के अनुसार 12-29 सितंबर तक होने वाले चैंपियंस कप टूर्नामेंट में भी एआई तकनीक का उपयोग होगा।
नकवी ने कहा, हम अपनी समस्याओं को ठीक करना चाहते हैं पर जब हम उन्हें हल करने के तरीके पर विचार करते हैं, तो हमारे पास कोई ठोस डेटा या बेहतर खिलाड़ियों का पूल नहीं होता है, जिससे हम पता कर सकें कि कौन बेहतर है। पीसीबी ऐसे में चैंपियंस कप से बैकअप खिलाड़ियों के पूल का उपयोग करने में सहायता के लिए एआई का सहारा लेगा। वहीं पूर्व क्रिकेटर वकार यूनुस, सकलैन मुश्ताक, मिस्बाह-उल-हक, शोएब मलिक और सरफराज अहमद चैंपियंस कप में पांच टीमों के मेंटर की जिम्मेदारी संभालेंगे। नकवी ने कहा, यह कप घरेलू क्रिकेट को और बेहतर बनाएगा। साथ ही कहा कि हमारे पास 150 खिलाड़ियों का पूल होगा और फिर चयन समिति द्वारा सर्जरी की जाएगी। साथ ही कहा कि आलोचक टेस्ट टीम में तुरंत बदलाव की मांग कर रहे हैं पर आप किसी को तब उस समय तक नहीं हटा सकते जब तक कि आपके पास कोई बेहतर खिलाड़ी न हो। पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में कोई स्पिनर नहीं रख था और ये कमी उसे मैच में खली। वहीं बांग्लादेश के स्पिनरों के सामने उसकी टीम की एक नहीं चली।