विराट के खिलाफ इस कारण छेड़खानी करते थे पेन

सिडनी । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन विरोधी टीमों के खिलाड़ियों से विवादों को लेकर हमेशा ही चर्चाओं में बने रहते हैं। पेन का मानना है कि वह विराट के खिलाफ भी छेड़खानी करते थे और इसमें उन्हें काफी मजा आता था। पेन के अनुसार जो लोग कहते हैं कि विराट को मत छेड़ो क्योंकि वह और आक्रामक बल्लेबाजी करने लगता है। ऐसे लोगों पर मुझे काफी गुस्सा आता है क्योंकि मैं इस बात को नहीं मानता। विराट की कप्तानी में भारतीय टीम के खिलाफ हुई सीरीज में टेन ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे और उनका विराट से काफी विवाद हुआ था।
पेन ने कहा, अगर आप विराट नहीं छेड़ते हैं तो भी वह ज्यादातर अवसरों पर रन बनाते हैं। इसलिए इससे ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है कि आप उससे बात कर रहे हैं या नहीं कर रहे हैं। मैं विराट को बहुत ज्यादा उकसाने के प्रयास नहीं करता था केवल उनका ध्यान भटकाने के प्रयास करता था जिससे कि वह अपना ध्यान खो दें और आउट हो जायें। पेन ने कहा, मुझे लेकिन इस बात से चिढ़ है, जो लोग कहते हैं कि विराट को मत उकसाओ क्योंकि किसी से बात करने से कुछ नहीं हो जाता है। आप उससे सीधे लड़ाई नहीं करना चाहेंगे क्योंकि उसे भी ये सब पसंद है। मैं उसे बस थोड़ा सा छेड़ रहा था।

Exit mobile version