रावलपिंडी । पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान बांग्लादेश के साथ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन दोहरे शतक के करीब पहुंचकर भी उसे नहीं बना सके। रिजवान ने अपनी पारी में जब 171 रन बना लिए थे तभी कप्तान शान मसूद ने पारी घोषित कर दी। इस कारण भड़के हुए रिजवान ने पवेलियन लौटते समय अपना बल्ला बाबर आजम के सामने फेंक दिया। तब आजम बाउंड्री के करीब थे।
रिजवान और बाबर आजम लंबे समय से पारी की शुरुआत करते रहे हैं। ऐसे में दोनो में अच्छी दोस्ती है। इसी कारण रिजवान जब मैदान से बाहर जा रहे थे तब, बाबर उनकी तारीफ करने के लिए बाउंड्री के पास आये थे। ऐसे में रिजवान ने बाबर को देखकर बल्ला उनकी ओर उछाल दिया। बाबर ने तेजी से बल्ले को पकड़ लिया। इसके बाद दोनो हंसी मजाक करते दिखे। रिजवान का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस मैच में रिजवान और उपकप्तान सउद शकील के बीच 5वें विकेट के लिए 240 रन की साझेदारी हुई। पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 448 रन पर पारी घोषित कर दी। वहीं रिजवान ने 239 गेंद में 11 चौके और तीन छक्के लगाकर 171 रन बनाये जबकि बायें हाथ के बल्लेबाज शकील ने 261 गेंद में नौ चौके की मदद से 141 रन रन बनाए।