कनाडाई लीग में वैंकूवर नाइट्स की कप्तानी करेंगे रिजवान

वैंकूवर । पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान अब जीटी20 कनाडाई लीग में वैंकूवर नाइट्स की कप्तानी करेंगे। रिजवान को बाबर आजम की जगह इस लीग का कप्तान बनाया गया है। कनाडाई लीग का चौथा सत्र 25 जुलाई से 11 अगस्त तक ब्रैम्पटन शहर में होगा। जीटी20 कनाडा फ्रेंचाइजी ने कहा, वैंकूवर नाइट्स ने जीटी20 सत्र 4 के लिए रिजवान को अपना कप्तान बनाया है। वह अपने बेहतरीन बल्लेबाजी कौशल और विकेटकीपिंग के साथ हमें जीत दिलाने में सफल होगे, ऐसी हम उम्मीद करते हैं।
गौरतलब है कि रिजवान के पास पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में मुल्तान सुल्तान्स की कप्तानी का अनुभव है। वहीं दूसरी ओर बाबर अभी पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम और पीएसएल में पेशावर जाल्मी की कप्तानी कर रहे हैं। नाइट्स की टीम में रिजवान सहित बाबर आजम, अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मध्यक्रम के बल्लेबाज आसिफ अली भी शामिल हैं।

Exit mobile version