टी20 में जडेजा का विकल्प हो सकते है रियान
मुम्बई । श्रीलंका दौरे में अपने अच्छे प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचने वाले रियान पराग आने वाले समय में रविन्द्र जडेता के विकल्प के तौर पर उभर सकते हैं। जडेजा ने टी20 विश्वकप में जीत के बाद इस प्रारुप से संन्यास ले लिया था। ऐसे में अब टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर जडेजा की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी रियान को सौंप सकते हैं। रियान एक अच्छे बल्लेबाज होने के साथ ही गेंदबाज भी हैं और ये उन्होंने श्रीलंका दौरे में साबित किया है। रियान बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।
पराग ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में सिर्फ 5 रन देकर 3 विकेट लिए और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद उन्होंने दूसरे टी20 में भी पूरे 4 ओवर डाले। हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिली। लेकिन इससे यह पता चलता है कि पराग ठीक-ठाक गेंदबाजी कर सकते हैं। वह पूरे 4 ओवर भी टी20 में फेंक सकते हैं।
पराग एक बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में भी ये देखा है। उन्हें गेंदबाजी में हालांकि निखारे जाने की जरुरत है। रियान ने आईपीएल में अब तक खेले गए 70 मुकाबलों में 1173 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 6 अर्धशतक लगाये हैं। उनके नाम आईपीएल में 4 विकेट भी हैं। आईपीएल 2024 में उन्होंने अपने प्रदर्शन से भी का ध्यान खींचा था।