मुम्बई । बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पिछले कुछ समय से खराब दौर से गुजर रहे हैं। हाल में उन्हें श्रीलंका दौरे पर शामिल किया गया था पर वह वहां भी रन नहीं बना पाये। ऐसे में अब उनका लक्ष्य घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में जगह बनाना रहेगा। इसी बीव सोशल मीडिया पर श्रेयस का एक वीडियो आया है। इसमें वह सड़क पर सामान बेचने वाली एक गरीब महिला की सहायता करते दिख रहे हैं।
वहीं इस दौरान कई अन्य लोग भी ऑटोग्राफ के लिए उनके करीब पहुंच जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो में सैलून से बाहर आते ही श्रेयस के पास प्रशंसक पहुंच गये।
अय्यर अपने प्रशंसकों में से किसी को उसके बल्ले पर ऑटोग्राफ देते हैं जबकि एक प्रशंसक को वह टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ देते हैं। इस बीच सड़क पर सामान बेचने वाली एक गरीब महिला अय्यर के पास पहुंची और बोली आपका काफी नाम है आप मेरी भी सहायता करें। इस दौरान श्रेयस प्रशंसकों को ऑटोग्राफ दे रहे थे। इसके बाद जब श्रेयस गाड़ी की तरफ बढ़े तो वह महिला सहायता मांगते हुए उनके पीछे लग गई। तब श्रेयस के पास नगद पैसे नहीं थे। ऐसे में उन्होंने कहा एक मिनट रुको। इसके बाद गाड़ी में बैठने के बाद ड्राइवर से पैसे लेकर उन्होंने उस महिला को दिए। इसपर महिला बेहद खुश हुई ओर श्रेयस से हाथ मिलाने लगी।