अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छायी बहनों की ये जोड़ियां

लंदन । अंतरराट्रीय क्रिकेट में बहनों की जोड़‍ियों ने भी खास प्रभाव दिखाया है। इन जोड़‍ियों में न्‍यूजीलैंड की केर और ऑस्‍ट्रेलिया की ब्‍लैकवेल सिस्‍टर्स प्रमुख हैं। ये दोनों बहनें भारत के खिलाफ टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम का हिस्‍सा रह चुकी हैं।
ब्‍लैकवेल बहनें : एलेक्‍स और केट ब्‍लैकवेल को ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से क्रिकेट खेलने वाली पहली जुड़वां का श्रेय हासिल है। एलेक्‍स ने 2003 में इंटरनेशनल डेब्‍यू किया जबकि केट ने 2004 में। एलेक्‍स का करियर एक दशक से अधिक समय तक चला। दाएं हाथ की बैटर की हैसियत से वे 12 टेस्‍ट, 144 वनडे और 95 टी20 खेलीं. टेस्‍ट क्रिकेट में 444 रन, वनडे में 3492 रन और टी20I में 1314 रन उन्‍होंने बनाए। वनडे में वे तीन शतक भी लगा चुकी हैं। दूसरी ओर केट ब्‍लैकवेल का करियर चार टेस्‍ट, 41 वनडे और 6 टी20I के बाद ही 2008 में समाप्त हो गया। उन्‍हें क्रिकेट में ज्‍यादा कामयाबी हासिल नहीं हो सकी।
स्‍कॉटलैंड की ब्रायस बहनें : कैथरीन और साराह ब्रायस स्‍कॉटलैंड महिला क्रिकेट टीम की अहम सदस्‍य हैं। बड़ी बहन कैथरीन ने 5 वनडे और 45 टी20 खेले हैं। 26 साल की इस प्‍लेयर ने वनडे में 60.20 के औसत से 301 रन बनाने के अलावा 5 विकेट भी लिए हैं। टी20I में उन्‍होंने 39.90 के औसत से 1197 रन बनाने के अलावा 46 विकेट भी हासिल किये। 24 साल की साराह ने विकेटकीपर बैटर की हैसियत से 5 वनडे में 171 और 54 टी20 में 1207 रन बनाए हैं।
केर बहनें : एमेलिया और जेस केर न्‍यूजीलैंड महिला टीम की अहम सदस्‍य हैं। मजे की बात यह है कि उम्र में दोनों बहनों में बड़ी जेस 26 वर्ष ने छोटी बहन एमेलिया से कम इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 23 साल की एमेलिया ने दाएं 74 वनडे और 76 टी20 मैच खेले हैं। वनडे में चार शतकों की मदद से 2082 रन बनाने के अलावा उन्‍होंने 91 विकेट लिए है जबकि टी20 में 1108 रन और 73 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं। बड़ी बहन जेस दाएं हाथ की बैटर और मध्‍यम गति की बॉलर हैं.उन्‍होंने 34 वनडे और इतने ही टी20I मैच खेले हैं। वनडे में 217 रन व 43 विकेट और टी20 में 131 रन व 18 विकेट उनके नाम पर हैं।

Exit mobile version