इन दिग्गजों को नहीं मिला विदायी मैच

मुम्बई । सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने लंबे समय तक टीम से बाहर रहने के बाद खेल से संन्यास ले लिया है। आईसीसी विशेषकर चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले धवन एकदिवसीय प्रारुप में एक अच्छे सलामी बल्लेबाज रहे हैं।धवन को अपने करियर में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी कोई विदायी मैच नहीं मिला। धवन इस मामले में अकेले नहीं हैं। उनसे पहले भी कई दिग्गज क्रिकेटरों को विदायी मैच नहीं मिले इनमें पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह, ऑलराउंडर युवराज सिंह, सुरेश रैना और शिखर धवन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
महेंद्र सिंह धोनी : भारत के सबसे सफल कप्तानों में शामिल धोनी ने टीम को विश्वकप के साथ ही सभी बड़ी खिताब जिताये हैं। मिस्टर कूल के नाम से लोकप्रिय धोनी अपने शांत स्वभाव और रणनीतिक कौशल के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि उन्हें भी संन्यास के पहले एक विदायी मैच खेलने को मिल सकता है पर ऐसा हुआ नहीं। 2019 विश्वकप सेमीफाइनल के एक साल बाद धोनी ने अचानक ही खेल से संन्यास ले लिया था।
युवराज सिंह : भारतीय टीम की 2011 जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर युवराज ने बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी भातरीय टीम की ओर से अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने टी20 विश्वकप में एक ओवर में 6 छक्के लगाये थे। इसके बाद भी युवराज को काई विदाई मैच नहीं मिला। युवराज ने टीम इंडिया के लिए अंतिम मुकाबला 2017 में खेला था। सुरेश रैना : सुरेश रैना ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2018 में खेला था। धोनी के संन्यास की घोषणा के बाद रैना ने भी स्वयं ही खेल को अलविदा कह दिया था।

Exit mobile version